भारतीय रेलवे किसानों के लिए 7 अगस्त से चलाएगा स्पेशल ट्रेन
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर Indian Railways किसानों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा है। भारतीय रेलवे ने 7 अगस्त से Kisan Vishesh Parcel Van Train चलाने का फैसला लिया है। मध्य रेलवे की यह स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच चलेगी। इस ट्रेन से सब्जियां, फल जैसी चीजें समय पर उपभोक्ताओं को आसानी से पहुंच सकेंगे।
रेलवे मंत्रालय के अनुसार, यह Kisan Vishesh Parcel Train हर शुक्रवार को देवलाली से सुबह 11 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6.45 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन रविवार दोपहर 12 बजे दानापुर से रवाना होकर सोमवार सुबह 7.45 बजे देवलाली पहुंचेगी। यह विशेष पार्सल ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जिससे फल और सब्जियों के खराब होने के अवसर कम होंगे। सामान्य मालगाड़ी अधिकतम 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है।
भारतीय रेलवे ने यह फैसला नासिक से बांग्लादेश के रोहनपुर जंक्शन तक सफलातपूर्वक प्याज की डिलीवरी करने के बाद लिया है। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, इस ट्रेन में किराया भले ही थोड़ा ज्यादा लगेगा लेकिन दूरस्थ स्थान पर भी माल जल्दी पहुंचने की वजह से उसकी अच्छी कीमत मिलेगी, जो फायदे का सौदा होगा। इस समय इस रूट पर जो ट्रेन चलती है, वह नासिक से होकर मनमाड, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, माणिकपुर, चिवकी, वाराणसी और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए दानापुर पहुंचेगी।