भारत सरकार ने लगाई IPL 2020 के आयोजन पर मुहर, UAE में 10 नवंबर को होगा फाइनल

 भारत सरकार ने लगाई IPL 2020 के आयोजन पर मुहर, UAE में 10 नवंबर को होगा फाइनल

सरकार ने भी बीसीसीआई को मजूंरी दे दी है. आईपीएल के इस सीजन में 10 डबल हेडर्स मुकाबले खेल जाएंगे. शाम के मुकाबले शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे.

फाइनल 10 नवंबर को
इनसाइस्‍पोर्ट की खबर के अनुसार आईपीएल का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा और ऐसा पहली बार होगा, जब फाइनल मुकाबला वीकेंड पर नहीं होगा. इससे पहले खबर आ रही थी कि आईपीएल का फाइनल 8 नवंबर को खेला जाएगा. इस सीजन में 10 डबल हेडर्स खेले जाएंगे. फैंस की एंट्री पर अधिकारी ने कहा कि इस पर यूएई बोर्ड से बात करके ही कोई फैसला लिया जाएगा . मीटिंग में यह भी फैसला लिया गया कि लीग के सभी स्‍पॉन्‍सर को बरकरार रखा जाएगा, जिसमें चीनी कंपनी के साथ करार भी शामिल है.

कोविड रिप्‍लेसमेंट भी होगा
दुनिया भर में स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधित नाजुक परिस्थितियों को देखते हुए कोविड-19 के कारण खिलाड़ियों को बदलने की अनुमति दी जायेगी जो असीमित होगी. वहीं जैव सुरक्षित वातावरण तैयार करने के लिए भारत की एक कंपनी से बात चल रही है. वहीं फ्रेंचाइजियों को वीजा प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया है. बता दें कि आईपीएल के आयोजन को लेकर बीसीसीआई को खेल मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है और उम्‍मीद है कि बाकी डिपार्टमेंट्स में भी जल्‍द ही मजूंरी मिल जाएगी.

उम्मीद है कि खेलने वाले सदस्यों के हिसाब से आठ फ्रेंचाइजी के लिये टीम की संख्या 24 खिलाड़ी होगी.  उन्होंने कहा कि मानक परिचालन प्रक्रिया अब भी तैयार की जा रही है, लेकिन इस साल कोविड-19 के कारण इसमें किसी भी संख्या में बदलाव संभव होंगे.

संबंधित खबर -