भारत स्टेज -6 मानक, कृषि वाहनों पर नहीं लागु होगा

 भारत स्टेज -6 मानक, कृषि वाहनों पर नहीं लागु होगा

केंद्र सरकार द्वारा वाहनों के उत्सर्जक मानक  BS-6  को  लेकर फैली दुविधा को दूर करते हुए  कहा है ,की  कृषि वाहनों को भारत स्टेज – मानक से मुक्त रखा गया है I

ट्रेक्टर, पॉवर टेलर्स, जोइंट हार्वेस्टर एवं अन्य कृषि वाहनों को भारत स्टेज -६ मानक से हटाकर ट्रेम स्टेज 4 में शामिल कर दिया है साथ ही कृषि वाहनो से अलग कंस्ट्रक्शन मशिनिरी एवं वाहनों विह्कल -4(सीईवी) वर्ग में रखा गया है I

केन्द्र सरकार द्वारा कृषि वाहनों पर उत्सर्जक मानक टीएम-4 1 अक्टूबर 2021 से लागु करने का निर्णय  लिया गया है I कमर्शियल वाहनों एवम निजी कार  पर भारत स्टेज -6 मानक (BS-6) 1 अक्टूबर 2020 से लागु किया गया है I

साथ ही केंद्र सरकार द्वारा ये भी फैसला लिया गया है, कि टीएम-5 मानक के ट्रेक्टर 2024 के बाद ही बाज़ार में आयेगेI सरकार के इस फैसले से ट्रेक्टर कंपनियो के साथ साथ लाखो किसानो को भी राहत मिलेगी I मंत्रालय  ने 5 अगस्त को आपत्ति सुझाव के लिए प्रारूप अधिसूचना जारी कर दी हैI

harwester-ab-bihar

वातावरण में बढते हुए वायु प्रदुषण को देखते हुए इसे नियंत्रण करने के ख्याल से  निजी एवं कमर्शियल  वाहनों में भारत स्टेज -6 मानक (BS-6) लागू करने का फैसला लिया गया  है I भारत स्टेज -6 मानक (BS-6) वाहनों को बनाने में निर्माता कंपनियों को अपने प्रोडक्शन यूनिट में काफी बदलाव करना होगा जिससे वाहनों का उत्पादन में काफी महँगा हो जायेगा I इस कारण से वाहनों के कीमत में काफी बढ़ोतरी होगी I अदालत भी भारत स्टेज -6 मानक (BS-6) को लेकर बहुत कठोर है क्युकी वायु प्रदुषण को  नियंत्रण करने के क्षेत्र में  यह बहुत ज़रूरी है

संबंधित खबर -