सावन की आखिरी सोमवारी और रक्षाबंधन आज, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त
PATNA : कोरोना महामारी के बीच आज सावन की आखिरी सोमवारी और भाई बहनों का पवित्र पर्व रक्षाबंधन मनाया जायेगा. पटना समेत बिहार भर में लाखों श्रद्धालु भोलेनाथ को सावन की आखिरी पांचवीं सोमवारी पर जलाभिषेक -रुद्राभिषेक करेंगे तो दूसरी बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र राखी बांधेंगी.
राखी भाई-बहन, गुरु-शिष्य, प्रकृति और मनुष्य के मध्य तारतम्य स्थापित कर सक्षम और समर्थ से अबला और कमजोर की सुरक्षा के संकल्प का त्योहार है. धार्मिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी ने भी पाताल लोक जाकर राजा बलि को राखी बांधकर उन्हें भाई बनाया था. राणी कर्णवती ने राजा हुमायूं को रक्षा के लिये राखी भेजी थी.
इस सोमवार भी धार्मिक स्थलों पर ताला होने के कारण श्रद्धालु घरों और गली मोहल्लों के छोटे मंदिरों ,बंद मंदिरों के पटों के पास भी भोलेनाथ को दूध, दही, गंगाजल, ईख रस आदि से अभिषेक करेंगे और भांग, धतूरा, आक फूल अर्पित करके से मुक्ति की गुहार लगायी जायेगी.
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
शुभ का चोघड़िया :प्रातः 9:30 से 11 बजे तक रहेगा.
अभिजित-मुहूर्त : दोपहर 12:18 से1:10 बजे तक रहेगा.
लाभ -अमृत का चोघड़िया : दोपहर 4:02 से 7:20 बजे तक रहेगा