आईपीएल के दौरान श्रीसंत के कमरे में रहती थी लड़कियां, 2 से 3 लाख रुपये आता था बिल!
इंडियन प्रीमियर लीग 2013, ये आईपीएल (IPL 2013) का वो सीजन है जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग का सनसनीखेज खुलासा हुआ था और राजस्थान रॉयल्स के तीन बड़े खिलाड़ी एस श्रीसंत (S Sreesanth), अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आ गए थे. हालांकि अब एस श्रीसंत का बैन खत्म होने वाल है और अगले महीने वो मैदान पर वापसी भी करने वाले हैं. हालांकि इस बीच राजस्थान रॉयल्स के पूर्व क्रिकेटर और 2012 में भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह ने सनसीखेज खुलासा किया है.
श्रीसंत के कमरे में रहती थी लड़कियां
हरमीत सिंह (Harmeet Singh) ने क्रिकबज को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब वो राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल थे तो श्रीसंत उन्हें हमेशा करीब रखते थे. उनका कमरा श्रीसंत के बगल में ही होता था. हरमीत ने बताया कि श्रीसंत रात-रातभर पार्टी करते थे और उनके कमरे में लड़कियां भी होती थीं. क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में हरमीत बोले, ‘ उस वक्त सिर्फ दो ही टेस्ट खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और श्रीसंत उस टीम में थे और दोनों ही मुझे प्यार करते थे. आखिर उनके साथ कौन नहीं रहना चाहता था. श्रीसंत का मुझसे ज्यादा ही लगाव था और वो हमेशा अपने पड़ोस के कमरे में रखते थे ताकि कोई दूसरा खिलाड़ी परेशान ना हो.’
साल 2013 में जब श्रीसंत की गिरफ्तारी हुई तो फुटेज में दिखाया गया कि महिला श्रीसंत के कमरे में घुस रही थी. हरमीत ने इस मुद्दे पर भी बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा, ‘श्रीसंत के कमरे में कौन आ रहा है इससे मेरा कोई वास्ता नहीं था. हालांकि जब मैं कभी सुबह 6 या 7 बजे जिम जाने के लिए उठता था तो श्रीसंत तभी पार्टी कर रहे होते थे. मुझे कभी इसलिए शक नहीं हुआ क्योंकि जो जीजू जनार्दन गिरफ्तार हुआ था उसने हमें बताया था कि वो श्रीसंत का भाई है. तो ऐसे में कौन शक करता. वो श्रीसंत के साथ हमेशा रहता था और उनके साथ लड़कियां भी रहती थीं. श्रीसंत स्मार्ट और जवान थे और जयपुर में उनके साथ लड़कियां होती थीं, इसलिए मैंने कभी उनपर शक नहीं किया.’
हरमीत सिंह साल 2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे
2-3 लाख रुपये आता था श्रीसंत का बिल!
हरमीत सिंह (Harmeet Singh) ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि श्रीसंत इतनी पार्टी करते थे कि कमरे का बिल 2 से 3 लाख रुपये आता था. उन्होंने कहा, ‘जब भी हम कहीं 2 या 3 दिन रुकते थे तो रूम सर्विस का बिल 2 से 3 लाख रुपये आता था. श्रीसंत अपनी शराब खुद खरीदते थे, वो लोगों को शराब गिफ्ट में देते थे. मुझे लगा कि वो अमीर हैं क्योंकि उन्होंने दो वर्ल्ड कप जीते थे और वो कई आईपीएल में खेल चुके थे. हमरा शक कभी फिक्सिंग की ओर नहीं गया.’
श्रीसंत से जब क्रिकबज ने हरमीत के दावे पर सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि हरमीत उनके पड़ोस में ही रहते थे. श्रीसंत ने कहा कि हरमीत बहुत ही मेहनती क्रिकेटर थे. मैं हमेशा ऐसे क्रिकेटरों को सपोर्ट करता हूं.