केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी कोरोना वायरस से संक्रमित, जोधपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल उन्हे जोधपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उन्हे सांस लेने में परेशानी के साथ बुखार भी है । चौधरी दो दिन से जैसलमेर जिले के दौरे पर थे। कैलाश चौधरी ने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा है कि बीती रात हमारे शरीर में कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखे । इसके बाद मैंने कोरोना का टेस्ट कराया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल जोधपुर के एम्स में ुनका इलाज किया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने कहा है कि कृपया मेरे सम्पर्क में आए सभी मित्रगण अपने परिजनों से दूरी बनाए रखें एवं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार। उन्होंने लोगों से कहा कि अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर आप फोन कर सकते हैं।
ट्वीट के जवाब में, बिहार के औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इससे पहले, भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी राजस्थान में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे।
देश में 20 लाख के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
जानकारी के लिए बता दें कि देश में कोरोना वायरस के 20 लाख से अधिक मरीज हैं। वहीं कोरोना वायरस के कारण अब तक 42518 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल, कोरोना वायरस के एक्टिव केस से ज्यादा कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या है। सबसे पहले बता दें कि देश में कोरोना के एक्टिव केस 619088 हैं। वहीं, कोरोना के कारण अब तक1427005 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस से अब तक लोगों की मौत हो चुकी है।