कोरोना मरीजों की संख्या 18 लाख के पार, एक दिन में आए 53 हजार के करीब केस
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की बढ़ती रफ्तार ने आज 18 लाख के आंकड़े को भी पार कर लिया. विशेषज्ञों ने कोरोना को लेकर जैसा अनुमान लगाया था उससे भी ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार के करीब नए मामले सामने आ चुके हैं. नए केस सामने आने के बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18 लाख 03 हजार 695 हो गई है. स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) ने जो आंकड़े पेश किए है उसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में 52 हजार 972 मरीज बढ़े हैं जबकि इस दौरान 771 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. जबकि इसके पहले शनिवार को 54, 735 केस सामने आए थे और 853 लोगों की मौत हुई थी.
, देश में कोरोना के अब 5 लाख 79 हजार 357 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 38 हजार 135मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 11 लाख 86 हजार 203 लोग ठीक हो चुके हैं और एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 65.44% हो गया है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है.
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,509 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,228 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 260 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर प्रदेश में 15,576 हो गया है. उन्होंने कहा कि रविवार को कुल 9,926 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 2,76,809 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,48,537 है.
गुजरात में कोरोना के 1,101 नए केस मिले
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,101 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 63,575 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 22 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 2,487 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि आज 805 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी मिली, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 46,587 हो गई है.विभाग ने कहा कि राज्य में अब भी 14,601 लोगों का उपचार चल रहा है. ठीक होने की दर 73.16 प्रतिशत है.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,762 नए मामले
बिहार में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,762 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 57,270 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से 10 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 322 हो गई है. विभाग के मुताबिक पिछले पांच दिनों में प्रतिदिन होने वाली जांच की संख्या दोगुनी हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक सहित 181 लोग कोरोना पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में रविवार को कांग्रेस के एक विधायक समेत 181 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई और संक्रमितों की कुल संख्या 9,608 हो गई. पिछले 24 घंटे में तीन और मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 58 हो गई.स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में रविवार को 381 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. कांग्रेस विधायक और भिलाई नगर निगम के मेयर देवेंद्र यादव (29) ने ट्वीट किया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.