कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने बिहार को भेजे 364 वेंटिलेटर

 कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने बिहार को भेजे 364 वेंटिलेटर

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री  अश्विनी कुमार चौबे ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पटना, भागलपुर समेत कुछ जिलों में पुनः लॉक डाउन लागू करने के निर्णय के उपरांत बिहार में मेडिकल सप्लाई संबंधित जानकारी के लिए मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तुरंत समीक्षा बैठक की। इसमें एन95 मास्क, वेंटिलेटर, पीपीई किट व  हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन टेबलेट की मौजूदा स्थिति एवं आपूर्ति से अवगत हुए।  इस दौरान उन्होंने किसी भी जरूरत कर मेडिकल आपूर्ति को जरूरत के अनुसार निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए और कहा  कि  आप सभी  लगातार  बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में रहकर मेडिकल सप्लाई के स्टॉक और जरूरत पर नजर रखे। 

अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिहार सरकार को 364 वेंटिलेटर और उपलब्ध कराया है। इसे डिस्पैच कर दिया गया है। यथाशीघ्र इसकी आपूर्ति हो जाएगी। अभी तक बिहार को 6.77 लाख एन 95 मास्क, 4.70  लाख पीपीई किट, 29 लाख हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन टेबलेट की आपूर्ति की गई है। इसके अतिरिक्त पटना एम्स को 30 वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 को लेकर सभी राज्यों को केंद्र द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। कोविड 19 को लेकर लोगों को अधिक एहतियात बरतने की आवश्यकता है। संयम धैर्य एवं अनुशासन के साथ दिशा निर्देशों का पालन करने की जरूरत है। श्री चौबे ने जनप्रतिनिधियों  चिकित्सा, चिकित्सा कर्मी व पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर  स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की। 

संबंधित खबर -