पूर्णिया के लाल शिखर चौधरी ने यूपीएससी में लाया 97 वां रैंक, परिजनों में ख़ुशी का माहौल

 पूर्णिया के लाल शिखर चौधरी ने यूपीएससी में लाया 97 वां रैंक, परिजनों में ख़ुशी का माहौल

पूर्णिया के लाल ने यूपीएससी की परीक्षा में अपने पहले प्रयास में ही बड़ी कामयाबी पाई है. पूर्णिया के सुखसेना गाँव के रहने वाले शिखर चौधरी ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी में ऑल इंडिया में 97 वां रैंक लाया है. 

शिखर इससे पहले भारतीय वन सेवा में देश में पांचवां स्थान लाये थे.  शिखर के दादा स्वर्गीय विजेंद्र चौधरी सैनिक स्कूल तिलैया के गणित के प्रख्यात शिक्षक थे. उनके पिता अनिल चौधरी वर्तमान में पुणे में रेलवे में डायरेक्टर हैं. 

बड़े चाचा सलिल चौधरी पूर्णिया स्टेट बैंक में एजीएम है. शिखर की इस सफलता पर पुरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है. 

शिखर के चाचा सलिल चौधरी और भाई ने बताया कि शेखर शुरू से ही मेघावी छात्र रहा है. इनके इस सफलता से पूरा परिवार ही नही पूरा जिला गौरवान्वित है. 

संबंधित खबर -