फ्रेंडशिप डे पर भारत के लिए इजरायल का पैगाम- तेरे जैसा यार कहां…
साल 2018 में जब बेंजामिन नेतन्याहू भारत आए थे तो पीएम मोदी ने उनकी जोरदार खातिरदारी की थी. पीएम मोदी भी जब इजरायल गए तो नेतन्याहू प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत करने पहुंचे.
आज पूरी दुनिया फ्रेंडशिप डे मना रही है. इस दिन लोग अपने दोस्तों-मित्रों को याद कर रहे हैं. इस मौके पर दुनिया में भारत के खास दोस्तों में से एक इजरायल ने इंडिया के लिए एक गाना पेश किया है. इस गाने के बोल हैं, “तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना.”
भारत में इजरायल के दूतावास ने ये म्यूजिकल गाना पेश करते हुए लिखा, “हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2020 इंडिया, हमारी दोस्ती और बढ़ती साझेदारी भविष्य में और भी मजबूत हो.” ये फिल्म याराना का गाना है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की दोस्ती खास रही है. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी पीएम मोदी रिश्ते गर्मजोशी भरे रहे हैं.
इजरायल में दिखे थे पीएम मोदी के पोस्टर
साल 2017 में जब बेंजामिन नेतन्याहू भारत आए थे तो पीएम मोदी ने उनकी जोरदार खातिरदारी की थी. पीएम मोदी भी जब इजरायल गए तो नेतन्याहू प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत करने पहुंचे. 2019 में जब बेंजामिन नेतन्याहू आम चुनाव में उतरे थे तो उनके देश में पीएम मोदी के बड़े-बड़े पोस्टर दिखा करते थे.
अमेरिकी दूतावास ने भी दी बधाई
भारत में अमेरिकी दूतावास ने भी मित्रता दिवस पर भारत को बधाई दी है. दूतावास ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हैप्पी फ्रेंडशिप डे, यूस इंडिया दोस्ती.आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें