बिहार में इस महीने 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, जान लीजिए किस किस दिन बैंकों में लटकेगा ताला
पटना : कोरोना काल में बैंकों में लगातार काम होने के बाद अगस्त महीने पर लंबी छुट्टी होने जा रही है. अगस्त महीने की शुरुआत ही बैंकों की छुट्टी के साथ हुआ. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कुछ राज्यों में बैंकों के टाइम टेबुल पर बदलाव किया गया था लेकिन आम आदमी की सुविधा के लिए बैंकों में लंबी छुट्टी नहीं दिखी.
लेकिन अगस्त महीने में बैंक में सबसे ज्यादा छुट्टियां हैं. कई राज्यों में तो इस महीने 16 दिनों तक बैंक की छुट्टियां लेकिन बिहार में 10 दिन तक बैंक बंद रहेंगे. इसलिए आप जल्द से जल्द बैंकों का काम निपटा लें और जान लीजिए कि किस किस दिन बैंक में इस महीने छुट्टियां हैं.
1 अगस्त – बकरीद
2 अगस्त – रविवार
8 अगस्त- दूसरा शनिवार
9 अगस्त – रविवार
11 अगस्त- श्री कृष्ण जन्माष्टमी
15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त -रविवार
22 अगस्त – चौथ शनिवार
23 अगस्त- रविवार
30 अगस्त- रविवार