बिहार में मिले कोरोना के 2762 पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा हुआ 57270
लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में कोरोना मरीजों के आंकड़े में जबरदस्त वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जारी आज के अपडेट में कोरोना के 2762 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन नए मरीजों के मिलने के बाद राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 57270 हो गया है.
ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसमें सबसे अधिक के पटना में 460 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. वैशाली में 131, रोहतास में 117, नालंदा में 119, भागलपुर में 170 नए मरीज मिले हैं. यह वह जिले हैं जहां करुणा मरीजों की संख्या 100 के पार है.
बिहार में किन जिलों में कितने मरीज मिले हैं इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग यह बताता है कि सहरसा में 94, पूर्णिया में 80, मधुबनी में 81, कटिहार में 90, गया में 91, पूर्वी चंपारण में 83, गोपालगंज में 75, समस्तीपुर में 83, सीतामढ़ी में 62, सिवान में 59, सुपौल में 51, पश्चिम चंपारण में 45, सारण में 72, मुजफ्फरपुर में 59, मुंगेर में 46, खगड़िया में 74, जहानाबाद में 44, कैमूर में 37, दरभंगा में 67, बक्सर में 66, भोजपुर में 50, बेगूसराय में 69 और औरंगाबाद में 53 मरीज मिले हैं.