राशिफल 9 जुलाई : मिथुन राशि के जातकों का भाग्यवश बनेगा कोई काम और मे‍ष राशि को मिलेगा शुभ समाचार, जानें अन्य राशियों का हाल

 राशिफल 9 जुलाई : मिथुन राशि के जातकों का भाग्यवश बनेगा कोई काम और मे‍ष राशि को मिलेगा शुभ समाचार, जानें अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-शुक्र वृषभ राशि में हैं। सूर्य,बुध,राहु मिथुन राशि में हैं। गुरु और केतु धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। चंद्रमा कुंभ राशि में हैं। मंगल मीन राशि में बने हुए हैं। अभी सूर्य और राहु का ग्रहण योग चल रहा है। इसके अलावा गुरु, बुध और शनि वक्री गति से चल रहे हैं। ग्रहों की स्थिति अभी बिल्‍कुल भी अच्‍छी नहीं कही जाएगी। बचकर चलने की जरूरत है। अपने पर,ईश्‍वर पर भरोसा रखिए। सब अच्‍छा हो जाएगा। आराम से रहें लेकिन जरा भी लापरवाही न बरतें।

राशिफल-
मे‍ष-
आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा का योग बन रहा है। संतान पक्ष से कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। प्रेम की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार अच्‍छा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा लेकिन खराब नहीं रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें। नीली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-व्‍यवसायिक तौर पर लाभ मिल सकता है। कुटुम्‍बीजनों से कुछ परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है आपका। प्रेम की स्थिति अभी मध्‍यम चलती रहेगी।

मिथुन-भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान रखें। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। व्‍यापार पहले से बेहतर रहेगा। कुल मिलाकर स्थिति में थोड़ा सुधार दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें। राहु मंत्र का जाप करते रहें।

कर्क-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। किसी तरह की परेशानी में पड़ सकते हैं। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक ठाक है। प्रेम की स्थिति भी पहले से काफी ठीक ठाक दिख रही है। बजरंग बली का ध्‍यान करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सिंह-जीवनसाथी से नजदीकियां बढ़ेंगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम ठीक ठाक है। व्‍यापारिक तौर पर पहले से बेहतर चल रहे हैं आप। शनिदेव को प्रणाम करते रहें। सूर्यदेव को जल दें।

कन्‍या-विरोधी परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। थोड़ा डिस्‍टर्ब फील करेंगे लेकिन चीजें चल पड़ेंगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम,व्‍यापार पहले से ठीक ठाक है। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

तुला-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। हालांकि पहले से अच्‍छी स्थिति है। मानसिक तौर पर आप भावुक बने रहेंगे। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से न खराब है, न अच्‍छा है। शनिदेव को प्रणाम करें। नीली वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी की स्थिति बन सकती है। गृहकलह के संकेत हैं। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपका स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। रक्‍तचाप की समस्‍या हो सकती है। व्‍यापार पहले से ठीक ठाक है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। नीली वस्‍तु का दान करें। घर में कलह से बचें।

धनु-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। योजनाएं फलीभूत होंगी। व्‍यापारिक नए आयाम बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार की स्थिति पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-वाणी अनियंत्रित हो सकती है। पूंजी निवेश अभी न करें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति पहले से बेहतर है। मां काली की वंदना करते रहें।

कुंभ-नायक-नायिका की भांति चमक रहे हैं। आपका कद बढ़ रहा है। शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हर दृष्टि से अच्‍छा समय कहा जाएगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापार की स्थिति पहले से बेहतर है। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

मीन-मानसिक परेशानी रहेगी। प्रेम में दूरी की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम कहा जाएगा। व्‍यापार धीरे-धीरे अच्‍छे की ओर जा रहा है। आने वाला दिन आपका है। बजरंग बली को प्रणाम करते रहें।

संबंधित खबर -