रूस के राष्टपति पुतिन के बेटी को लगा कोविड 19 का पहला टीका

 रूस के राष्टपति पुतिन के बेटी को लगा कोविड 19 का पहला टीका


रूस मे कोविड 19 वैक्सीन लॉच
रूस द्वारा लगतार करोना वाइरस के वैक्सीन बनाये जाने पर टिप्पन्नी की जा रही थी और अंत मे रूस ने करोना वायरस के पहली वैक्सीन बनाकर दुनिया को चौका दीया है। रूस द्वारा करोना वायरस के वैकसीन को सभी मापढंडो से जॉच करने के बाद इसे लॉच किया है राष्ट्रपति पुतिन के द्वारा बताये गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुमति के बाद ही पहला टीका उनकी बेटी को लगया गया है ।


रूस के मास्को मे एक मास्को गामलेय इन्सच्युट है उसी इन्स्च्युट के टीम द्वारा इस वैक्सीन को बनाया गया है रूस द्वारा पहले से करोना वायरस का वैक्सीन बनाने का दाबा किया जा रहा था खबरो से ऐसा जाना जाता है कि सितम्बर से इस वैक्सीन का उतपादन वडे पैमाने पर किया जायेगा ।


रूस के लेवोरेट्री से यह पहला वैक्सीन होगा। वैक्सीन रूस मे सभी नागरिको को दीया जायेगा। अभी तक इस वैक्सीन से किसी तरह का नुकसान या रियेक्सन नही हुआ है। आखिरकार इस वैक्सीन को लेने के बाद करोना वाइरस के खिलाफ इम्युनिटि हासिल हो ही गई

संबंधित खबर -