सुशांत मामले में बिहार के मंत्री ने रिया को कहा ‘सुपारी किलर’, मंत्री माहेश्वर हजारी ने एक्ट्रेस को विषकन्या बताया
एक्टर के कथित आत्महत्या पर शंका जाहिर करते हुए मंत्री ने कहा कि यह मामला हत्या का लगता है न कि आत्महत्या का। उनका आरोप था कि रिया न सिर्फ सुपारी किलर है बल्कि वह विषकन्या का बाॅलीवुड वर्जन भी है। उसी ने अपने प्रेम के जाल में फंसा कर सुशांत की हत्या की है। हजारी ने कहा कि रिया को एक साजिश के तहत सुशांत के पास भेजा गया था।
बिहार सरकार उच्च स्तरीय जांच पर कर रही विचार
उनका कहना था कि नहीं जानते कि अपनी मंशा की पूर्ति में इन लोगों ने कितनों की जान ली है। ऐसे सुपारी किलर्स को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी कानून की गिरफ्त में होना चाहिए। उनका आरोप था कि मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत पर कोई जांच नहीं की है। बिहार सरकार इस मामले में एक उच्च स्तरीय इन्क्वायरी पर विचार कर रही है।
14 जून को सुशांत ने कथित तौर पर किया सुसाइड
सुशांत सिंह राजपूत पटने से थे। उन्होंने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद सुशांत के पिता केके सिंह ने राजीव नगर पुलिस स्टेशन में 25 जुलाई को एक एफआईआर दर्ज करवा दिया था। इसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती सहित अन्यों पर धोखाधड़ी और सुशांत के साथ धमकी देकर धन उगाही का आरोप लगाया है।