पटना में मोबाइल दुकान से 10 लाख की चोरी, शटर और ताला काटकर घुसे थे चोर

पटना के मीठापुर में मोबाइल दुकान को चोरों ने चोरी कि घटना को अंजाम दिया। मां शितला इंटरप्राइजेज से चोरों ने शटर और ताला तोड़कर मोबाइल दुकान घुसा है। शातिर चोरों ने दुकान से 32 एंड्रॉयड फोन, 13 कीपैड वाला फोन और एक लाख सात हजार कैश की चोरी की है। चोरी हुए मोबाइल फोन की कीमत 8.50 लाख बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जक्कनपुर के ध्रुव कुमार के लिखित बयान पर जक्कनपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। ध्रुव की दुकान में शातिरों ने बीते 30 अगस्त को चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उनकी दुकान से शातिरों ने सारे मंहगे मोबाइल की चोरी कर ली।
ध्रुव ने बताया कि उन्हें मोबाइल कंपनियों की तरफ से जानकारी दी जा रही है कि किस दिन कौन से मोबाइल में सिम लगा है। घटना के बाद से अब तक 17 मोबाइल फोन में सिम लगा है। और उसका आईएमईआई नंबर एक्टिव है। ध्रुव ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी है। लेकिन अभी तक इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हर दिन ध्रुव थाना का चक्कर लगाने को मजबूर है। ध्रुव का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी में जितना लेट होगा अपराधी पुलिस से और दूर चले जाएंगे। बरामदगी की संभावना शून्य होती चली जाएगी।