बिहार के पंचायती विभाग में जल्द निकलेगी 10 हजार भर्ती, CM नीतीश कुमार का ऐलान

 बिहार के पंचायती विभाग में जल्द निकलेगी 10 हजार भर्ती, CM नीतीश कुमार का ऐलान

बिहार में रोजगार का मुद्दा सैलून भर बना रहता है I अगस्त में महागठबंधन सरकार के आने के बाद युवाओं को कई बार नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है I बताया जा रहा है सरकार ने लगभग ढाई लाख बेरोजगारों को नौकरी दिए हैं I वही बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम प्रसाद ने कहा है कि उनके विभाग में भी जल्द 10 हजार पदों पर बहाली निकलने वाली है I बिहार सरकार लगभग सभी विभागों में वैकेंसी निकाल रही है I इसके तहत 10 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी I

मुरारी गौतम प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन सरकार युवाओं के हित के लिए कार्य कर रही है I इस सरकार के  बिहार में आने के बाद लगभग ढाई लाख लोगों को नौकरी दी गई है I लगभग 10 लाख लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य है I बिहार सरकार लगातार तत्पर है I पंचायती राज विभाग में भी 10 हजार की बहाली निकाली जाएगी I

इसके अलावा अन्य विभागों में पहले से ही नौकरी देने की घोषणा है I सरकार जनता के लिए है, नौजवानों के लिए, बेरोजगारों के लिए है I आपको बता दें जनवरी के पहले सप्ताह ही बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग, हेल्थ विभाग और गृह विभाग में लाखों नौकरियों का एलान किया है I हालांकि सरकार इस पर कितना अमल करती है ये तो समय ही बताएगा I

संबंधित खबर -