बिहार के पंचायती विभाग में जल्द निकलेगी 10 हजार भर्ती, CM नीतीश कुमार का ऐलान
बिहार में रोजगार का मुद्दा सैलून भर बना रहता है I अगस्त में महागठबंधन सरकार के आने के बाद युवाओं को कई बार नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है I बताया जा रहा है सरकार ने लगभग ढाई लाख बेरोजगारों को नौकरी दिए हैं I वही बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम प्रसाद ने कहा है कि उनके विभाग में भी जल्द 10 हजार पदों पर बहाली निकलने वाली है I बिहार सरकार लगभग सभी विभागों में वैकेंसी निकाल रही है I इसके तहत 10 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी I
मुरारी गौतम प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन सरकार युवाओं के हित के लिए कार्य कर रही है I इस सरकार के बिहार में आने के बाद लगभग ढाई लाख लोगों को नौकरी दी गई है I लगभग 10 लाख लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य है I बिहार सरकार लगातार तत्पर है I पंचायती राज विभाग में भी 10 हजार की बहाली निकाली जाएगी I
इसके अलावा अन्य विभागों में पहले से ही नौकरी देने की घोषणा है I सरकार जनता के लिए है, नौजवानों के लिए, बेरोजगारों के लिए है I आपको बता दें जनवरी के पहले सप्ताह ही बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग, हेल्थ विभाग और गृह विभाग में लाखों नौकरियों का एलान किया है I हालांकि सरकार इस पर कितना अमल करती है ये तो समय ही बताएगा I