मुजफ्फरपुर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे 1065 प्राइवेट स्कूल, हो सकते हैं बंद
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षा विभाग से बिना रजिस्ट्रेशन कराये 1065 प्राइवेट स्कूल चलें चलाएं जा रहे थे। जो कि अब बंद हो सकते हैं। सरकार के बिना स्वीकृति के 8वीं तक के स्कूलों को नहीं चलाने के आदेश के बाद, अब ये स्कूल कार्रवाई के दायरे में आ गए हैं।
बता दें कि जिले में 8वीं तक के कुल 1200 प्राइवेट स्कूल चल रहे हैं। जिसमें से सिर्फ 135 स्कूल का ही बीते दिन बुधवार तक हो रजिस्ट्रेशन हो पाया है। यानी कि 1200 में से केवल 135 स्कूलों को स्वीकृति मिली है। बाकी 1065 प्राइवेट स्कूल ऐसे ही है। इन्हें बिना रजिस्ट्रेशन चलाने की अनुमति नहीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि सरकार ने प्राइवेट स्कूलों के बिना स्वीकृति के चलने पर रोक लगा दी है और स्कूलों को 30 सितम्बर तक स्वीकृति लेने संबंधित शर्त पूरा करने का आदेश दिया है। पहले जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के माध्यम से यह स्वीकृति मिलती थी मगर अब बदली प्रक्रिया में इसे ऑनलाइन कर दिया गया है।