गाजियाबाद के एक और स्कूल में 10वीं का छात्र कोरोना संक्रमित, अब तक कुल 5 स्कूल बंद
एक बार फिर देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. गाजियाबाद में बीते चार दिनों में चार स्कूलों में कोरोना के कुल 23 मामले दर्ज किए गए हैं. गौतम बुद्ध नगर के CMO डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि कल एक स्कूल में 13 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. स्कूल ने हमें सूचित किया कि उन्होंने स्कूल बंद कर दिया है. अब तक पूरे नोएडा में 23 बच्चों को कोरोना हुआ है.
इसके आलावा उन्होंने बताया कि हमें कुछ स्कूलों ने सूचित नहीं किया है. हमें पता चलेगा तो हम यही सलाह देंगे कि स्कूल बंद कर दिया जाए. अभी घबराने की बात नहीं है. ये रिपोर्ट एक हफ्ते की है. हमारी रैपिड टीमें बच्चों के घरों में जाकर कांट्रैक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) कर रही हैं . हम सिर्फ़ symptomatic लोगों की ही टेस्टिंग कर रहे हैं.
आपको बता दें हाल के दिनों में गाजियाबाद और नोएडा के कई स्कूलों के छात्रों में कोरोना की पुष्टि हुई है. गाजियाबाद के एक और स्कूल के 10वीं के छात्र की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस स्कूल को भी बंद कर दिया गया है. वही, स्कूलों के अधिकारियों ने बताया कि वायरस के संक्रमण की शृंखला को तोड़ने के लिए एहतियाती कदम के रूप में तीन दिनों के लिए स्कूल को बंद करने की घोषणा की है, जबकि नोएडा स्थित स्कूल में एक सप्ताह तक ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई होगी.