11th July : जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें AB Bihar News पर
शुरुआत राज्य की बड़ी ख़बरों से
- अपनी ही पार्टी में संकट का सामना कर रहे चिराग पासवान ने अब अपनी रणनीति बदलने के संकेत दिए हैं। भाजपा के साथ अपनी पार्टी के रिश्ते पर उनकी सोच अब बदलती दिख रही है। इस बीच एक बड़ी खबर है कि दिल्ली में राजद के वरिष्ठ नेता ने उनसे मुलाकात की है।
- जेडीयू सांसद अजय मंडल के घर से हुई कुख्यात कपित यादव की गिरफ्तरी का मामला अब पूरी तरह राजनीतिक रुख पकड़ चुका है। मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार अब अपनी इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं।
- बिहार के पूर्वी चंपारण में स्थित केसरिया का बौद्ध स्तूप बाढ़ के पानी से घिर गया है। नेपाल में हो रही बारिश से गंडक नदी में बाढ़ आ गई है। यह पानी बिहार के निचले इलाकों में फैल रहा है। इसकी जद में केसरिया का बौद्ध स्तूप भी आ गया है। यह क्षेत्र राजधानी पटना (Patna) से करीब 120 किमी दूर है।
- सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पुत्री हेरा शहाब की सगाई शनिवार को मोतिहारी के रानी कोठी पुरानी हवेली में सैयद मो. शादमान से हुई। इस अवसर पर शहाबुद्दीन की बेटी ने पिता की अनुपस्थिति को महसूस किया। अब शहाबुद्दीन की भी बेटी के निकाह में शामिल होने की इच्छा पूरी नहीं होगी।
अब एक नजर देश की कुछ अहम ख़बरों पर
- पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद व प्रकाश जावडेकर को जल्द ही भाजपा संगठन में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं को संगठन में राष्ट्रीय महासचिव अथवा उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
- गुजरात में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साणंद, बावला और दस्करोई तालुका में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। अमित शाह ने अहमदाबाद में 244 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
- तीनों कृषि कानूनों को रद करवाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के कारण पिछले सात माह से जीटी रोड बंद है। इसका एक लेन खुलवाने के लिए राष्ट्रवादी परिवर्तन मंच की अगुवाई में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 जुलाई को सभी ग्रामीण केएमपी के पास से सिंघु बार्डर तक पैदल मार्च करेंगे और अपनी मांग रखेंगे।
- अलकायदा से जुड़े दो आतंकियों के रविवार को लखनऊ में पकड़े जाने के बाद से खलबली मची है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इनके खतरनाक इरादों का खुलासा कर दिया। एडीजी ने बताया कि 15 अगस्त से पहले लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन शहरों को दहलाने की साजिश रची थी।
अब एक नजर दुनिया की कुछ बड़ी खबरों पर
- अफगानिस्तान के उत्तरी तखर प्रांत की राजधानी तालुकान शहर पर तालिबान के हमले को सेना द्वारा नाकाम कर दिया गया है। तालिबानी आतंकी सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में हताहत होने के बाद दो दर्जन से अधिक शवों को छोड़कर मोर्चा छोड़कर भाग निकले।
- ब्लैक सी में एक बार फिर रूस और अमेरिका आमने-सामने हो सकते हैं। अमेरिका और ब्रिटेन से जारी तनाव के मध्य रूसी नौसेना 25 जुलाई को काला सागर में सैन्य परेड करने जा रही है। इस सैन्य परेड में रूसी नौसेना के जंगी जहाज, परमाणु पनडुब्बियां, फ्रिगेट्स, मिसाइल बोट और लड़ाकू विमान हिस्सा ले रहे हैं।