दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1118 नए मामले, एक की मौत
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1118 नए केस सामने आए हैं। जबकि एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1015 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 5471 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1118 नए केस सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना केस थम नहीं रहा हैं। पिछले कुछ दिनों दिल्ली में कोरोना केस 1000 से ज्यादा सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक की मौत हो गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 4.38% हो गई है। मंगलवार को कोरोना से 1015 लोग ठीक हुए हैं।
आपको बता दें इससे पहले 7 मई को दिल्ली में कोरोना के 1600 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। जबकि संक्रमण दर पांच फीसदी से ज्यादा रही। दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों को लेकर केजरीवाल सरकार ने चिंता जताई है और दिल्लीवासियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।