बिहार में राजधानी पटना समेत 12 जिले बाढ़ के प्रकोप से प्रभावित, जलजमाव से डेंगू मरीज की संख्या में वृद्धि

 बिहार में राजधानी पटना समेत 12 जिले बाढ़ के प्रकोप से प्रभावित, जलजमाव से डेंगू मरीज की संख्या में वृद्धि

बिहार में राजधानी पटना समेत 12 जिले बाढ़ के प्रकोप से प्रभावित हुए हैं I हालांकि अब गंगा सहित अन्य नदियों का भी जलस्तर में कमी आ रही है, लेकिन जल जमाव के कारण डेंगू का प्रकोप भी लगातार बिहार में बढ़ता जा रहा है I इसका सबसे ज्यादा असर राजधानी पटना में देखने को मिल रहा है I इस वर्ष अब तक पूरे बिहार में कुल 2512 डेंगू मरीज की संख्या हो गई है I

आपको बता दें पटना में बीते मंगलवार तक 1229 डेंगू के मरीज हो चुके हैं I इसके अलावा गया में आठ ,बेगूसराय में चार मरीज भी मिले हैं तो पूर्वी चंपारण में तीन औरंगाबाद में दो कटिहार में दो मरीज पाए गए हैं I बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल एनएमसीएच (NMCH) में डेंगू के लिए 2 महीने पूर्व से ही विशेष व्यवस्था की गई है और यहां सिर्फ डेंगू मरीजों के लिए 50 म बेड लगाए गए हैं I इनमें 20 बेड पुरुष के लिए 20 बेड महिला के लिए और 10 बेड बच्चों के लिए रिजर्व किया गया है I सभी बेड पर मच्छरदानी के साथ उचित दवा की व्यवस्था की गई है I

वही एनएमसीएच में अब तक डेंगू से दो मरीजों की मौत हो चुकी है I इसमें सोमवार को खगड़िया के रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति की डेंगू से मौत हो गई I इससे पहले 29 अगस्त को भी एक महिला की मौत हो गई थी I एनएमपीएस के ताजा आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को तीन पुरुष और तीन महिला मरीज एडमिट हुए, गंगा का जलस्तर घटने से बच्चों पर डेंगू का प्रभाव ज्यादा दिख रहा है I यही वजह है कि एनएमसीएच में मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार बच्चों के लिए 10 बेड में आठ बेड पर बच्चा मरीज एडमिट है I NMCH में मंगलवार को 76 सैंपल लिए गए थे, जिसमें 26 नए मरीज पाए गए I

संबंधित खबर -