राजधानी पटना नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने 12 साल के बच्चे को टक्कर मारी, घटनास्थल पर ही मौत
बिहार की राजधानी पटना में नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने 12 साल के बच्चे को टक्कर मार दी। बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। हादसे में बच्चे की मौत हो जाने से आक्रोषित लागों ने रोड को जगह-जगह जाम कर दिया। गुस्साई भीड़ ने सड़क को बैरिकेडिंग द्वारा जाम कर मृत बच्चे के परिवारजनों के लिए मुआवजा देने का मांग करने लगे। जाम कर रहे आक्रोषित भीड़ ने एक गाड़ी को पलट दी तथा स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर सड़क पर गुस्से का इजहार किया।
घटना प्रत्क्रशियों मुताबिक राजधानी पटना के राजेन्द्र नगर में 12 साल के बच्चे को नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सड़क दुर्घटना के उपरांत गुस्साएं लोगों सड़क को बच्चे के परिवारजनों के साथ जाम कर दिया गया। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृत बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस दौरान सड़क जाम होने की वजह से धनु सेतु पुल, राजेंद्र नगर स्टेषन, राजेंद्र नगर पुल, दिनकर गोलंबर, मलाही पकड़ी सहित कई जगहों पर रोड जाम हो गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने परिवारजनों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया।
संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।