नीतीश कैबिनेट की बैठक में 13 एजेंडों पर मुहर, बगहा को जिला का दर्जा नहीं मिला

 नीतीश कैबिनेट की बैठक में 13 एजेंडों पर मुहर, बगहा को जिला का दर्जा नहीं मिला

Bihar, June 14 (ANI): Bihar Chief Minister Nitish Kumar addresses beneficiaries during the inauguration of ‘Old Age Pension Scheme’, at CM Secretariat, in Patna on Friday. (ANI Photo)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में कैबिनेट की बैठक हुई. जहां कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगी है. हालांकि बगहा को जिला का दर्जा नहीं मिला है. पहले चर्चा थी कि उसे नए जिले के तौर पर कैबिनेट से मान्यता मिल सकती है.

नीतीश कैबिनेट की बैठक में पटना के अंजुमन इस्लामिया के पुनर्निर्माण के लिए 50 करोड़ 64 लाख 36 हजार रुपए राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है.

साथ ही नगर पालिका नगर योजना पर्येवेक्षक संवर्ग नियमावली 2021 को भी स्वीकृति मिली है.बिहार कैबिनेट में माध्यमिक विद्यालय विहीन पंचायतों में प्रथम चरण में अपग्रेड 677 उच्च माध्यमिक विद्यालय में आधारभूत संरचन के विकास के लिए तीन अरब पचास करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है.

संबंधित खबर -