बिहार में बारिश के दौरान व्रजपात से पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत

 बिहार में बारिश के दौरान व्रजपात से पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत

बिहार में मानसून के दस्तक देने के साथ ही लगातार बारिश होना शुरू है। बारिश के दौरान व्रजपात से पिछले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 13 लोगो की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक 8 साल का बच्चा भी शामिल हैं।व्रजपात में जान गवाने वाले परिजनों को मुआवजा देने की बात प्रशासन की ओर से की जा रही है।

आपको बता दें कि बिहार में बारिश पूरी तरह से सक्रिय हैं। इसका असर भी राज्य में देखने को मिल रहा है। वही, मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के 10 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया।

मौसम विज्ञान केन्द्र ने इन जिलों में पटना,मुंगेर,बेगूसराय,जमुई, नालंदा,लखीसराय,नवादा , शेखपुरा,मुंगेर और पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण के लिए अलर्ट जारी किया है। यहां अगले तीन दिनों तक तेज बारिश के साथ ठनका गिरने की संभावना है।

संबंधित खबर -