नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, कुढ़नी में केदार गुप्ता को BJP से टिकट

 नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, कुढ़नी में केदार गुप्ता को BJP से टिकट

नीतीश कैबिनेट की बैठक में कल 13 प्रस्तावो को मंजूरी मिली। इसके तहत इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 50 नए पद सृजित होंगे। शराबबंदीा के लिए 25 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। जातीय जनगणना पूरी होने की टाइमलाइन मई 2023 तक बढ़ा दी गई है।

आपको बता दें बिहार विधानसभा उपचुनाव की कुढ़नी सीट पर उम्मीदवारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना पत्ता खोल दिया है। BJP ने पूर्व विधायक केदार गुप्ता को कुढ़नी की सीट पर उतारा है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जल्द निकलने की संभावना जाताई जा रही है।

मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर इस बार महागठबंधन और बीजेपी के बीच रोचक मुकाबला होने जा रहा है। बीजेपी ने यहां से पूर्व विधायक केदार गुप्ता को टिकट दिया है। वहीं, महागठबंधन से यह सीट जेडीयू के खाते में गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने कुढ़नी से पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है।

संबंधित खबर -