राज्य के 15 जिले में खोले जायेंगे एक – एक और ड्राइविंग स्कूल

 राज्य के 15 जिले में खोले जायेंगे एक – एक और ड्राइविंग स्कूल

बिहार राज्य के 15 जिले में एक – एक और ड्राइविंग स्कूल खोले जायेंगे। इसके लिए परिवहन ने 61 के बदले 76 मोटर ड्राइविंग स्कूल खोलने का जिलावार कोटा तय कर दिया गया है। इसकी अधिसूचना विभाग के द्वारा जारी की गई है।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि राज्य के 15 जिले में वो कौन – कौन से जिले हैं जहां एक – एक और ड्राइविंग स्कूल खोले जानें है। इसमें शामिल जिला पटना, मुजफ्फरपुर,गया, नालंदा,मधुबनी,सुपौल , दरभंगा,जमुई, वैशाली, पूर्णिया, किशनगंज, भभुआ, नवादा, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण है।

जानिए कहा कितने खुलेंगे ड्राइविंग स्कूल

अधिसूचना के मुताबिक,पटना जिले में तीन के बदले चार, वैशाली में दो के बदले तीन, पूर्णिया में तीन के बदले चार, किशनगंज में एक के बदले दो, भभुआ में एक के बदले दो, नवादा में एक के बदले दो ड्राइविंग स्कूल खोले जायेंगे।इसी प्रकार नालंदा में दो के बदले तीन, गया में तीन के बदले चार, मधुबनी में दो के बदले तीन, सुपौल में एक के बदले दो, दरभंगा में दो के बदले तीन तो गोपालगंज में एक के बदले दो नवादा में एक के बदले दो, पूर्वी चम्पारण में दो के बदले तीन, मुजफ्फरपुर में तीन के बदले चार तो जमुई में एक के बदले दो ड्राइविंग स्कूल खुलेंगे। जिलों के अधिकारियों को नई संख्या के अनुसार ही कार्रवाई करने को कहा गया है।

संबंधित खबर -