पिछले 24 घंटे में राज्य में मिले 15 हजार नए संक्रमण

 पिछले 24 घंटे में राज्य में मिले 15 हजार नए संक्रमण

बिहार में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन मिलने वाले आंकड़ें पिछले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. बिहार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गुरूवार को जारी आंकड़ों  के अनुसार राज्य में कुल 15126 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, यह आंकडा पिछले 24 घंटों का है.

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 15126 कोरोना के नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार एक्टिव केसों का आंकड़ा 1,15,151 तक पहुंच गया है. सबसे अधिक संक्रमित मरीज राजधानी पटना में मिले. पटना में पिछले 24 घंटों में मिलने वाले मरीजों का आंकडा 3,665 रहा.

राज्य में कुल 31 जिलों  में 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं, जो की दिन प्रतिदिन स्थिति को और भयावह करते जा रहे हैं. पटना में सर्वाधिक 3665 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि भागलपुर में 503, गया में 752, मुजफ्फरपुर में 736, नालन्दा में 535 और पश्चिमी चंपारण में 533 नए संक्रमित मिले। 

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा भी कर दी गयी है. इस क्रम में जरूरी सुविधाओं को छोड़ कर अन्य सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों और सुविधाओं को बंद करने के निर्देश दिए गए है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की मौजूदा स्थिति पर उच्च अधिकारियों के माध्यम से नजर बनाये हुए है.

संबंधित खबर -