15वीं झारखण्ड राज्य बॉक्सिंग तीन दिवसीय प्रतियोगिता शुरू

 15वीं झारखण्ड राज्य बॉक्सिंग तीन दिवसीय प्रतियोगिता शुरू

गिरिडीह: 19 अक्टूबर, बुधवार को 15वीं झारखंड राज्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(SIT) में गिरिडीह के प्रशिक्षु आई.ए.एस उत्कर्ष कुमार और टेक्नोनॉजी के डायरेक्टर सह गिरिडीह बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डा० विजय सिंह के हाथों किया गया।

प्रशिक्षु IAS ने सभी खिलाड़ियों समेत अयोजनकर्ता को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत करने वाले कभी हारते नहीं वहीं विजय सिंह ने बताया कि गिरिडीह जैसे छोटे से शहर मे 15th झारखण्ड राज्य मुक्केबाजी प्रतियोगिता करवा कर सभी को SIT ने अचंभित किया है I श्री सिंह ने कहा कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता मे 22 जिलों से 116 पुरुष और 35 महिला प्रतिभागी खेलेंगे, इनमे से ही चुने गए विजेता नेशनल गेम मे झारखण्ड को प्रतिनिधित्व करेंगे साथ ही 40 ऑफिसियल भी आये हुए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी का रुकने और भोजन इत्यादि की व्यवस्था संस्थान में ही की गयी हैं। ये प्रतियोगिता पहले रांची, जमशेदपुर धनबाद जैसे बड़ो शहरों में होती थी परंतु इस बार गिरिडीह मे हुआ। 21अक्टूबर को समापन समारोह मे सदर विधायक सुदिव्य सोनू और टाटा स्टील के वाईस प्रेसिडेंट उत्तम सिंह शिरकत करेंगे।

संबंधित खबर -