देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 16,326 नए मामले, इस दौरान 666 लोगों की मौत

 देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 16,326 नए मामले, इस दौरान 666 लोगों की मौत

देश में कोरोना महामारी के नए मामले में फिर से बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16, 326 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 666 लोगों की भी मौत हुई हैं। जिसके बाद अब देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 लाख 53 हजार 708 हो गई है।सबसे बड़ी बात यह है कि 666 मौतों में से 563 मौत सिर्फ केरल में दर्ज की गई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1 लाख 73 हजार 728 है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख 76 हजार 77 रह गई है। देश में अब तक कोरोना से तीन करोड़ 35 लाख 32 हजार 126 लोग ठीक हो चुके हैं। वही, देश में कल कोरोना की 68 लाख 48 हजार 417 की डोज दी गईं। जिसके बाद देश में अब 1,01,30,28,411 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

आपको बता दें देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,326 नए केस मिले हैं, जबकि इसी अवधि में 17,677 लोग रिकवर हुए हैं। इस तरह सक्रीय मामलों में भी 1 हजार से ज्यादा की कमी देखने को मिली है, लेकिन कोरोना से मौतों के ट्रेंड ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो अब यह आंकड़ा 98.16% का हो गया है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या की बात करें तो अब यह आंकड़ा 1,73,728 हो गया है।

संबंधित खबर -