18 June : जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें AB Bihar News पर
शुरुआत राज्य की बड़ी ख़बरों से
- लोक जनशक्ति पार्टी में चार दिनों से मचे घमासान के बीच एक तरफ जहां एक गुट ने पशुपति पारस को राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिया है, वहीं चिराग पासवान ने इसे असंवैधानिक करार दिया है।
- बिहार की राजधानी पटना से सटे गांव में एक महिला के साथ गजब हो गया। यहां 63 साल की एक महिला ने चंद मिनट के अंतराल पर दो अलग-अलग कंपनियों की कोविड वैक्सीन लगवा ली।
- इंडियन मेडिकल एसोशियसन के आहवान पर आज जिले के सभी निजी व सरकारी अस्पतालों के ओपीडी सेवा बंद है । आईएमए के इस बंद का एसोसिएशन अप पीसीएल ने पूरे देश का स्तर पर समर्थन किया है एपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डॉ कमलेश तिवारी ने कहा कि बाबा रामदेव की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होगी वह हर तरह के आंदोलन का समर्थन करेंगे.
- पाकिस्तान ने मैत्री उपहार के तहत दुनियाभर के देशों को चौसा प्रजाति के आम भेजे थे। खबरों के मुताबिक तकरीबन 35 देशों ने यह उपहार स्वीकार नहीं किया और उसे बैरंग वापस कर दिया। बक्सर के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने चौसा प्रजाति के जो आम भेजे थे, उनकी उत्पति बिहार के उनके जिले के चौसा में ही हुई है।
अब एक नजर देश की कुछ बड़ी ख़बरों पर
- नए आइटी नियमों पर खींचतान के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) पर संसदीय समिति ने आज शाम चार बजे ट्विटर के प्रतिनिधि को उसके समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया है। समिति ट्विटर से यह जानना चाहती है कि वह इंटरनेट मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए क्या कर रही है?
- नवंबर से फरवरी के बीच भारत मे कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई है।राहत की बात ये है कि 70% से अधिक विशेषज्ञों या 34 में से 24 लोगों ने कहा है कि भारत में मौजूदा कोरोना प्रकोप की तुलना में किसी भी नए प्रकोप को बेहतर ढंग से नियंत्रित किया जाएगा।
- मध्य और उत्तर भारत में कई जगह बारिश का दौर जारी है। जहां मध्य भारत में जबरदस्त बारिश रिकॉर्ड की जा रही है, वहीं उत्तर भारत में भी मध्यम से हल्की वर्षा दर्ज हुई है। मौसम विभाग का उत्तर प्रदेश और बिहार में आज जबरदस्त बारिश का अनुमान भी काफी हद तक सही साबित हुआ है।
- डोमिनिका की मजिस्ट्रेटी अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को गुरुवार को जेल भेजने का आदेश दिया, लेकिन उसका फिलहाल अस्पताल में इलाज चलता रहेगा क्योंकि उसकी तबीयत और बिगड़ गई है। भारत में चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने यह जानकारी दी।
अब एक नजर दुनिया की कुछ अहम ख़बरों पर
- संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते लगाई गई पाबंदियों की वजह से दुनियाभर में लोगों की आवाजाही बाधित होने के बावजूद युद्ध, हिंसा, उत्पीड़न और मानवाधिकार हनन की घटनाओं के कारण पिछले साल करीब 30 लाख लोगों को अपना घरबार छोड़ना पड़ा।
- चीन द्वीपीय क्षेत्र ताइवान को डराने की करतूत से बाज नहीं आ रहा है। उसके लड़ाकू विमानों ने गुरुवार को फिर इसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इस महीने छठी बार चीनी लड़ाकू विमानों ने इस स्वायत्त क्षेत्र में घुसपैठ की है। चीन इस क्षेत्र को अपना मानता है और इस पर बलपूर्वक कब्जे की धमकी भी दे चुका है।