18 May: जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें AB Bihar News पर
शुरुआत राज्य की बड़ी ख़बरों से
- कोरोना के बढ़ते प्रकोप के साथ देशभर में टीकाकरण की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ रही है। विज्ञानियों ने कयास लगाया है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपने अवसान के समीप है और तीसरी लहर की शुरुआत होने वाली है, जिसमें बच्चों के अत्यधिक संक्रमित होने की चिंता जताई गई है। इसी आशंका से सरकार टीकाकरण को गति देने पर जोर दे रही है।
- दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 25 बेड के नए गहन चिकित्सा कक्ष में सोमवार से मरीजों का इलाज शुरू हो गया। पहले तीन गंभीर मरीजों को इस वार्ड में भर्ती किया गया है। गंभीर मरीजों को बचाने के लिए इस नए गहन चिकित्सा कक्ष में मिनी वेंटीलेटर से लेकर बड़े वेंटीलेटर की व्यवस्था है। मरीजों की परेशानी को लेकर अलग-अलग जीवन रक्षक मशीनें लगाई गईं हैं। लगातार इस वार्ड को अपडेट किया जा रहा है।
- बैरगनिया थाने में तैनात एक दारोगा को वर्दी के रौब में गलत काम करना पड़ा महंगा। मारपीट के मामूली मामले को सुलझाने के बजाय उसको रंगदारी का केस बनाकर वर्दी का रौब दिखा रहा था। पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने खुद उस दारोगा की मनमानी पकड़ ली और उसके बाद निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि उस एसआइ प्रमोद कुमार को बार-बार मना करने के बावजूद अपनी मनमानी करते थे।
- राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति तेज न होने के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि आपदा में राजनीति का अवसर खोजने वाले कांग्रेस-राजद जैसे विपक्षी दल भारतीय वैक्सीन की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठाने या इसका मजाक उड़ाने में लगे रहे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति तेज नहीं हो पाई।
अब देश भर की कुछ बड़ी खबरे…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी पर नियंत्रण के मद्देनजर नौ राज्यों के 46 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। यह बैठक वर्चुअल तौर पर आयोजित की गई है। पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही अलग-अलग चुनौतियां हैं। एक तरह से हर जिले की अपनी अलग चुनौती है।
- दो दिन तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान टाक्टे अब कमजोर पड़ने लगा है। बीते दो दिनों में यह तूफान केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में काफी तांडव मचा चुका है। इसके बाद कल देर रात यह गुजरात के तट से टकराया इस दौरान 185 किमा से लेकर 190 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलती रहीं। इस तूफान के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में 16 लोगों की मौत हो गई है।
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार ने गुजारिश की है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद की जाएं। इसके पीछे सीएम अरविंद केजरीवाल ने तर्क दिया है कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है। सिंगापुर और भारत के बीच हवाई यात्राएं चालू रहीं तो ऐसे में भारत में भी ये कोरोना वायरस का नया वेरिएंट तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। ऐसे में केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर से हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद की जाएं।
- कोरोना वायरस संक्रमण भारत में कहर बरपा रहा है। अब तक इस जानलेवा संक्रमण की चपेट में आकर हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस बीच भारतीय चिकित्सक संघ (आइएमए) ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमण से 270 डॉक्टर्स की मौत हुई है। इस सूची में आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का नाम भी शामिल है, जिनकी संक्रमण से सोमवार को मौत हो गई थी।
अब एक नजर दुनिया भर की बड़ी ख़बरों पर,
- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, उनकी पत्नी जिल और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व उनके पति डगलस ने 2020 के अपनी आमदनी के रिटर्न घोषित कर दिए हैं। रिटर्न के मुताबिक कमला हैरिस जो बाइडन की आमदनी से ढाई गुना से ज्यादा कमाती हैं। बाइडन की जितनी आमदनी है, उससे ज्यादा वह टैक्स देती हैं।
- पाकिस्तान में ईश निंदा के एक मामले में आरोपी को मारने के लिए भीड़ ने थाने पर ही हमला कर दिया। वहां जमकर तोड़फोड़ की गई। पुलिस और आरोपी को जान बचाना मुश्किल हो गया। भीड़ के हाथों में लाठी, डंडों और लोहे की सरिया के साथ हथियार भी थे। ये सभी आरोपी की हत्या कर दंड देना चाहते थे।