कुढ़नी में 19 राउंड की गिनती पूरी, BJP ने हासिल की बढ़त, JDU के मुकाबले 56 वोटों से BJP आगे

 कुढ़नी में 19 राउंड की गिनती पूरी, BJP ने हासिल की बढ़त, JDU के मुकाबले 56 वोटों से BJP आगे

देशभर की नजरें आज कई चुनाव परिणामों पर टिकी है I एकतरफ जहां गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आना है वहीं बिहार में कुढ़नी उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती भी आज गुरुवार को की जा रही है I सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू है I कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में BJP और JDU के बीच काटे की टक्कर देखा जा रहा है I 19वें राउंड के बाद BJP ने 56 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है I

इससे पहले JDU ने 18 राउंड की गिनती के बाद 2477 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है जबकि कुल 23 राउंड की गिनती होनी है I JDU के मनोज कुशवाहा को 18वें राउंड के बाद 61564 वोट मिले हैं जबकि BJP के केदार गुप्ता ने 59087 वोट हासिल किया है I

आपको बता दें 19वें राउंड के बाद बीजेपी के केदार गुप्ता ने  63489,  जदयू के मनोज कुशवाहा ने 63433 वोट हासिल किया I इस प्रकार बीजेपी ने 56 वोटों की बढत बना ली I अब अंतिम के 4 राउंड में इन उम्मीदवारों द्वारा कितना वोट लाया  जाता है यह JDU और BJP की जीत-हार में अहम भूमिका निभाएगा I

संबंधित खबर -