19 May: जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें AB Bihar News पर
शुरुआत राज्य की बड़ी ख़बरों से,
- बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदलने का फैसला किया है। पटना के उनके सरकारी आवास में मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर व दवाओं के साथ इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा मुफ्त खाने-पीने की भी व्यवस्था रहेगी। नेता प्रतिपक्ष ने इसकी संरचना तैयार कर लेने की जानकारी ट्वीट कर दी है।
- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि सत्ता कोई पूजा का प्रसाद नहीं, जो तेजस्वी यादव को मांगने पर मिल जाएगा। उनकी स्थिति तो यह है कि उनसे अपना विधानसभा क्षेत्र राघोपुर तक नहीं संभल रहा। वहां गली-गली में उनके लापता होने का पोस्टर लगा हुआ है।
- भागलपुर का मालदह आम भी अब पटना के बाजार में आ गया है। इसका थोक भाव 50 रुपये प्रति किलो खुला है। यह अन्य सालों की अपेक्षा 20 से 30 रुपये कम है। सबसे पहले ओडिशा से मालदह की आमद शुरू हुई थी। इसका भाव 100 रुपये किलो खुला था। इसके बाद पश्चिम बंगाल का मालदह थोक फल मंडी बाजार समिति में आया और इसका थोक भाव 60 रुपये किलो खुला। अब भागलपुर का मालदह भी बाजार में आ गया है और इसका थोक भाव 50 रुपये किलो खुला है।
- कोरोना से जुड़ी लोकहित याचिकाओं पर मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) प्रशासन ने कोर्ट मित्र की उस रिपोर्ट को स्वीकार किया है, जिसमें अस्पताल में आक्सीजन सिलेंडर के घपले की आशंका जताई गई थी। रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की गई है और आक्सीजन आपूर्ति की गड़बड़ी को सुधार लिया गया है। मुख्य न्यायाधीश संजय करोल एवं न्यायधीश एस कुमार की खंडपीठ ने आदेश दिया कि बोलकर नहीं, बल्कि हलफनामे पर दें। यह भी अंडरटेकिंग दें कि आइंदा अस्पताल में आक्सीजन आपूर्ति में कोई गड़बड़ी नहीं होगी।
अब एक नजर देश की बड़ी ख़बरों पर,
- व्हाट्सएप ने 15 मई से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी भारत समेत कई देशों में लागू कर दी है। इसको लेकर पांच महीने से विवाद चल रहा है। व्हाट्सएप की पॉलिसी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार और व्हाट्सएप से जवाब मांगा था। इसी बीच सरकार की ओर से व्हाट्सएप को चेतावनी दी गई है। सरकार ने कहा है कि अगर व्हाट्सएप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी वापस नहीं लेता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
- विदेश मंत्री ने बुधवार को बताया, ‘कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारत और सिंगापुर एक दूसरे के मजबूत सहयोगी और साझीदार हैं। हालांकि इस बीच कुछ गैरजिम्मेवार लोगों के बयान होते हैं जिन्हें यह समझना चाहिए कि हमारी लंबी साझीदारी को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए यह स्पष्ट कर दूं की दिल्ली के मुख्यमंत्री भारत की आवाज नहीं हैं।’ विदेश मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर आपत्ति जाहिर करते हुए ट्वीट में ये बातें कहीं हैं।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली से सीधे भावनगर पहुंचे। यहां उन्होंने चक्रवात तूफान टाक्टे से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। यहां इस तूफान के कारण अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी अमरेली, गिर सोमनाथ और भावनगर जिले में तूफान से हुए नुकसानों का जायजा लेने पहुंचे.
- कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच 13 मई को ईद के मौक़े पर रिलीज़ हुई सलमान ख़ान की फ़िल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अच्छी व्यूअरशिप हासिल की है। रिलीज़ के चार दिनों में राधे ने लगभग 221 करोड़ रुपये डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुटाये हैं।
अब एक नजर दुनिया की अहम ख़बरों पर
- नेपाल में सुबह सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई है। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार बुधवार सुबह करीब 5:42 बजे नेपाल काठमांडू के उत्तर पश्चिम में 113 किमी दूर इसका केंद्र था।
- अमेरिका के टेक्सास में एक भारतवंशी को अलग रह रही पत्नी के साथ मारपीट और अपहरण करने पर 56 माह कैद की सजा सुनाई गई है। अदालत ने सजा के बाद उस पर तीन साल निगरानी करने के भी निर्देश दिए हैं। यही नहीं सजा और निगरानी पूरी होने के बाद उसे भारत के लिए निर्वासित किए जाने का भी सामना करना पड़ेगा।