कोरोना के बीच दिल्ली पहुँच रहें हैं 20 हजार किसान

 कोरोना के बीच दिल्ली पहुँच रहें हैं 20 हजार किसान

देश में कोरोना का कहर जारी है और इस बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने कई कड़े प्रतिबंधों को लागू कर दिया है. इसके बावजूद बुधवार को किसान आंदोलन फिर से जोर पकड़ने लगा है. पंजाब से हजारों की संख्या में किसान टिकरी बॉर्डर की तरफ रवाना होने वाले हैं. यह सभी किसान भारतीय किसान यूनियन से ताल्लुक रखते हैं. इस यूनियन के नेताओं का कहना है कि करीब 1600 से ज्यादा गांव के बीस हजार किसान दिल्ली के तीनों बॉर्डर पर पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे.

किसान यूनियन के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलन का कहना है कि इन किसानों में 60% से ज्यादा महिलाएं होंगी. पूर्व सभी खेतों में काम कर रहे हैं अब आंदोलन संभालने की जिम्मेदारी महिलाओं की होगी पंजाब के विभिन्न हिस्सों से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर पहुंचेंगे और सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन को फिर से जारी रखेंगे.

बता दें कि दिल्ली की सरहदों पर पिछले 6 महीने से किसान धरनारत है और अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान झुकने को तैयार नहीं है और एक बार फिर से कोरोना महामारी के बीच देश की हताहत स्थितियों को देखते हुए भी आंदोलन को चरम पर ले जाने की मनसा बना रहे हैं और वह जल्द ही दिल्ली की सरहदों पर फिर से नजर आएंगे. अब देखना यह है कि कोरोना की समस्या से जूझ रही सरकार किसानों को रोकने के लिए क्या उपाय करती है.

संबंधित खबर -