21th July : जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें AB Bihar News पर
शुरुआत राज्य की बड़ी खबरों के साथ
- बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है। सरकार के नियमों का पालन कराने के लिए बुधवार की सुबह से ही पुलिस के जवान सड़कों पर तैनात हैं। बकरीद को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के रामपुर थाना क्षेत्र से फ्लैग मार्च निकाला गया।
- पटना के अनीसाबाद में पकड़े गए फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज (Patna Fake Telephone Exchange) मामले में आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) और पटना पुलिस (Patna Police) की टीम मौके से बरामद डाटा खंगालने में जुट गई है।
- पप्पू यादव को बिना अनुमति धरना प्रदर्शन किए जाने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में बेल मिल गई है। लेकिन वे अभी भी जेल में बंद रहेंगे। उनकी रिहाई को लेकर जाप कार्यकर्ता एक और जहां धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। तो दूसरी ओर बाढ़ पीड़ितों को भी पप्पू यादव का इंतजार है।
- लोजपा के दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान की पुण्यतिथि के मौके पर पारस ने चिराग को अपना बेटा बताते हुए, उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पारस इमोशनल नजर आए। अपने छोटे भाई को श्रद्धांजलि देने के बाद बातें करते हुए उनकी आंखें नम हो गई।
अब एक नजर देश की बड़ी और अहम् ख़बरों पर
- आत्मनिर्भर भारत और भारतीय सेना को मजबूत करने और बढ़ावा देने में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने बुधवार को स्वदेशी रूप से विकसित कम वजन, फायर एंड फॉरगेट मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स ने बुधवार को ईद-उल-अधा के अवसर पर सीमा पर विभिन्न बिंदुओं पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। पाकिस्तान की ओर से 2019 में इस प्रथा को बंद कर दिया गया था।
- राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ( Mohan Bhagwat) दो दिवसीय दौरे पर असम में हैं। आज उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act, CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का मुद्दा उठाया और कहा कि इसे राजनीतिक फायदे के लिए सांप्रदायिकता का जामा पहनाया जा रहा है।
- मानसून देशभर में पूरी तरह सक्रिय हो गया है। दक्षिण से लेकर उत्तर तक मौसम का कहर जारी है। जहां भीषण बारिश के चलते मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, वहीं दिल्ली में लगातार हो रही भीषण बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।
अब एक नजर दुनिया की कुछ अहम खबरों पर
- सऊदी अरब में मुस्लिम तीर्थयात्रियों ने अपनी हज यात्रा के दौरान “शैतान को पत्थर मारने” की पारंपरिक प्रथा में हिस्सा लिया। ये साल की हज यात्रा की प्रमुख प्रथा थी, जिसे सख्त कोरोना प्रतिबंधों के बीच संपन्न कराया गया।
- अमेरिका करीब ढाई हजार अफगानों को तालिबान के आतंक के चलते अफगानिस्तान से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाएगा। दो दशकों तक चले युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना का साथ देने वाले अफगानों को उनके परिवार समेत वहां से निकालकर, वर्जीनिया में एक सैन्य अड्डे में तब तक रखा जाएगा, जब तक उनके वीजा आवेदन क्लियर नहीं हो जाता हैं।