22 June : जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें AB Bihar News पर
शुरुआत राज्य की बड़ी ख़बरों के साथ
- बिहार में मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है. अगले 48 घंटे तक बिहार में मॉनसून की सक्रियता बनी रहने का पूर्वानुमान है. बिहार के उत्तर-पश्चिम इलाके से ट्रफ लाइन गुजर रही है. लिहाजा उत्तरी-पश्चिमी बिहार में अच्छी बारिश और शेष प्रदेश में मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं.
- बिहार में नवगठित नगर निकायों में पंचायतों के विलय होने के बाद उन पंचायतों का अस्तित्व समाप्त हो गया है. अब ऐसे पंचायत समाप्त हो गये हैं. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि नगर निकायों में विलीन हो चुकी पंचायतों में अब कोई परामर्शी समिति नहीं होगी.
- लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद चिराग पासवान ने पहली बीजेपी के रवैए पर खुलकर बोला है. चिराग पासवान ने कहा है कि लोजपा में टूट पर बीजेपी की चुप्पी आहत करने वाली है. बता दें कि चिराग पासवान पहली बार बीजेपी पर सीधा निशाना साधा है, इससे पहले बीजेपी के सवालों पर बोलने से इंकार कर देते थे.
- दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से इंटरनेशनल कनेक्टिंग फ्लाइट सेवा अगले माह छह जुलाई से शुरू होगी. इस तिथि से भाया हैदराबाद होते हुए अब कतर की राजधानी दोहा तक की हवाई यात्रा की सुविधा यात्रियों को मिलेगी.
अब एक नजर देश की बड़ी ख़बरों पर
- भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को तीसरे चरण के ट्रायल में 77.8 फीसद कारगर पाया गया है। सूत्रों ने बताया कि भारतीय दवा नियामक की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की समीक्षा की। भारत बायोटेक हैदराबाद की कंपनी है।
- छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी मुसलमान हिंदू नाम रखकर चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसका पर्दाफाश जिले में चोरी के आठ आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। कई जिलों में फेरी में बर्तन बेचने की आड़ में सूने मकानों की रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे। सभी का संबंध बांग्लादेश से है। उनका मास्टरमाइंड आरोपित गोविंदा उर्फ अकरम खान फरार है।
- ग्राम पंचायतों को मिल रहे भारी फंड की कड़ी निगरानी के लिए मजबूत तंत्र बनाया जा रहा है। गांवों के विकास कार्यों की नियमित सोशल आडिट के साथ धनराशि खर्च करने के तौर तरीकों का आनलाइन आडिट होगा। यह निगरानी प्रणाली देश के शत प्रतिशत ग्राम पंचायतों में लागू की जाएगी।
- भारत में जहां कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार अब कम होती दिखाई दे रही है वहीं इस वायरस के डेल्टा वैरिएंट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न की लिस्ट में शामिल किया है।
अब एक नजर दुनिया की कुछ बड़ी खबरों पर
- रूस में अब कोरोना वैक्सीन लगवाए बगैर काम नहीं चलने वाला है। राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने मंगलवार को साफ शब्दों में कहा कि रूस में टीका नहीं लगवाने वाले लोग कार्यस्थलों पर काम नहीं कर पाएंगे। रूसी अधिकारी लोगों को टीका लगवाने के लिए विवश करने के साथ ही कार और फ्लैट जीतने का प्रस्ताव भी दे रहे हैं। यह धमकी भी दे रहे हैं कि टीका नहीं लगवाने पर नौकरी तक जा सकती है।
- सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अमेरिका में 3.70 करोड़ लोगों ने सोमवार को योग किया। अमेरिका में इस प्राचीन विधा का पालन करने के संबंध में अमेरिकी विदेश विभाग ने ट्वीट करके बताया कि योग शब्द संस्कृत से लिया गया जिसका अर्थ जोड़ना है।