किसान विधेयक के विरोध में 25 सितम्बर को भारत बंद, मिल रहा विपक्ष पार्टियों से समर्थन

 किसान विधेयक के विरोध में 25 सितम्बर को भारत बंद, मिल रहा विपक्ष पार्टियों से समर्थन

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा) व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) ने संयुक्त रूप से 25 सितम्बर को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति व अन्य संगठनों द्वारा प्रस्तावित भारत बंद के समर्थन की घोषणा की|

विधेयक को पारित करना अलोकतान्त्रिक

मंगलवार को जारी संयुक्त विज्ञप्ति में भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय व माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों से इस बंद में शामिल होने की अपील की|

दोनों नेताओं ने कहा कि एनडीए सरकार ने राज्यसभा में जिस प्रकार किसान विरोधी विधेयक को अलोकतांत्रिक तरीके से पारित किया, वह सर्वथा निंदनीय है और संसदीय लोकतंत्र की अवमानना है|

संबंधित खबर -