25 June : जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें AB Bihar News पर

 25 June : जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें AB Bihar News पर

Top 10 news

शुरुआत राज्य की बड़ी ख़बरों के साथ

  • बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कोरोना वायरस का टीका (Covid 19 Vaccination) लगवाने को लेकर स्‍पष्‍ट तो कुछ नहीं कहा है। लेकिन इतना जरूर कहा है कि जरूरत पड़ी तो मानसून सत्र के पहले टीका लगवा लिया जाएगा। 
  • बिहार की सियासत में इन दिनों चिराग पासवान (Chirag Paswan) हॉट टॉपिक बने हुए हैं। दो-फाड़ हो चुकी उनकी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अंदर वर्चस्‍व की जंग छिड़ी हुई है। अपने ही चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) के गुट के खिलाफ उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में उन्‍हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चुप्‍पी खल रही है।
  • लॉकडाउन-1 के बाद हुए अनलॉक के बाद से ही हर रुटों के किराए में वृद्धि हो चुकी है। पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि ने इस पर स्थाई मुहर लगा दी। बस मालिकों का तर्क है कि यह उन लोगों की मजबूरी बन गया है। कोरोना काल से लेकर अब तक बस में यात्रियों की संख्या को लेकर विभागीय निर्देश का पालन बाध्यता रही। 
  • जमुई-गिद्धौर मुख्य राज मार्ग के हरनारायण-रतनपुर के मध्य पड़ने वाले बॉर्डर पर बिक्रम स्थान के समीप बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 1.56 लाख रुपये की छिनतई कर ली और फरार हो गए।

अब एक नजर देश की कुछ बड़ी खबरों पर,

  • केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को ट्विटर कंपनी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ट्विटर ने आज लगभग एक घंटे के लिए उनके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। ट्विटर ने इसका कारण रविशंकर  प्रसाद द्वारा अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करना बताया। 
  • पूर्वी यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत कुछ हिस्‍सों में मानसून सक्रिय है जहां झमाझम बारिश हो रही है। आज उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, बिहार और असम समेत कई राज्यों में आज बारिश की संभावना है। 
  • देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से अभी पूरी तरह उबर भी नहीं पाया है कि तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बताया कि देश में डेल्टा प्लस के मामले बढ़कर 48 हो गए हैं। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) ने कहा कि देश में आठ राज्य हैं जहां डेल्टा वरिएंट के 50 फीसद से अधिक केस मिल चुके हैं।
  • देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बताया कि देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के अब तक 48 मामले सामने आ चुके हैं। देश में टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है लेकिन बच्चों पर अभी तक इसके प्रयोग को लेकर संशय है.

अब एक नजर दुनिया की कुछ बड़ी ख़बरों पर

  • अमेरिका के फ्लोरिडा राज्‍य के मियामी में समुद्र के ठीक सामने 40 साल पुरानी ऊंची इमारत के कुछ ही सेकंड में भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 100 लोग लापता है। इनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
  • अमेरिकी सैनिकों की वापसी की उलटी गिनती के साथ अफगानिस्‍तान में हालात तेजी से बदल रहे हैं। अफगानिस्‍तान के करीब 370 जिलों में 50 पर तालिबान का कब्‍जा है। इन जिलों में तालिबान की समानांतर सरकार चल रही है। 

संबंधित खबर -