27th July : जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें AB Bihar News पर

 27th July : जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें AB Bihar News पर

Top 10 news

शुरुआत राज्य की बड़ी खबरों के साथ

  • राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सहयोगियों के ही विचार एक दूसरे से नहीं मिल रहे। इसपर बिहार की विपक्षी पार्टी चुटकी लेने लगी है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक भाई वीरेंद्र ने एनडीए में हो रहे घटनाक्रम को ‘खेला’ बताया है। 
  • बिहार में कोरोना के नए केस अब 50 से 100 के बीच स्थ‍िर हो गए हैं। यह स्थिति कई हफ्ते से है। नए केस किसी दिन बढ़ते तो किसी दिन घटते हैं, लेकिन संख्‍या इस आंकड़े के बीच ही रहती है। सोमवार को राज्‍य के करीब आधे जिलों से कोरोना के नए संक्रमित नहीं मिले हैं।
  • बिहार विधानमंडल में राज्य सरकार ने सोमवार को वर्ष 2021-22 के आय-व्यय से संबंधित प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी को पेश किया। 27,050.1783 करोड़ रुपये खर्च करने की अनुमति मांगी। 
  • बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को पूरे विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर दिया। सभी विपक्षी दलों के विधायक सदन से बाहर निकल गए। इसके बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने विधानसभा अध्‍यक्ष को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की कठपुतली करार दिया। 

अब एक नजर देश की बड़ी खबरों पर

  • बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद पांच दिवसीय दिल्ली दौरे पर गईं मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने पेगासास के मुद्दे पर मंगलवार को केंद्र सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग करते हुए इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट से कराने की मांग की।
  • भारत में भिखारियों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा व्यापक उपायों को समय-समय पर‌ कल्याणकारी योजना के तहत लागू किया जाता है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने एक योजना ‘मुस्कान’ – आजीविका और उद्यम के लिए सीमांत व्यक्तियों के लिए समर्थन तैयार की है। 
  • देश के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है। कई दिनों से गर्मी में जी रहे राजधानी के लोगों को मंगलवार सुबह कुछ राहत मिली। दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई। मौसम विभाग का अनुमान था कि दिल्ली समेत हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में 27 जुलाई को बारिश होगी।
  • देश में कोरोना और टीकाकरण की स्थिति को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डा. वी. के. पॉल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। कुछ क्षेत्र चिंता का विषय बने हुए हैं। 

अब एक नजर दुनिया की बड़ी खबरों पर

  • चीन में यारलुंग सैंगपो नदी पर पनबिजली परियोजना बनाने को लेकर निचले नदी क्षेत्र वाले देशों की नदी परियोजनाओं पर बुरा असर पड़ने की आशंका जताई गई है। भारत और बांग्लादेश में ताजे पानी का यह अहम स्रोत है।
  • कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगी है। अब तक 197,487 एकड़ क्षेत्र में फैले वन और पेड़ों की लकड़ी को आग ने जला कर राख कर दिया है। जंगल की आग में 22 फीसद नियंत्रण पा लिया गया है, इसके बाद भी 10,000 से अधिक घरों को खतरा बना हुआ है।

संबंधित खबर -