3 August : जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें AB Bihar News पर
शुरुआत राज्य की बड़ी खबरों के साथ
- चिराग पासवान (Chirag Paswan) और भाजपा (BJP) के रिश्ते में तल्खी की खोज करने वालों को यह खबर बेचैन कर सकती है- दिल्ली में 12 जनपथ वाले राम विलास पासवान के नाम पर आवंटित बंगले में उनके बेटे चिराग पासवान अभी बने रहेंगे।
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट घोषित करने के लिए सीबीएसई ने 15 जुलाई तक की अवधि निर्धारित की थी, लेकिन इसमें विलंब (Late Result) हुआ। बिहार की बात करें तो रिजल्ट में विलंब के पीछे आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया में स्कूलों की लापरवाही भी रही।
- जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के 6 अगस्त को नवादा आगमन को ले जदयू कार्यकर्ताओं की मिर्जापुर स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई। अध्यक्षता युवा जदयू के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार चंद्रवंशी ने की।
- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को दिल्ली में शरद यादव से मिलने पहुंचे। उनका कुशलक्षेम जानने के बाद वे मीडिया से पुराने अंदाज में मिले। इस दौरान उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के संबंध में पूछने पर कहा कि हम सब साथ रहे हैं।
अब एक नजर देश की कुछ बड़ी खबरों पर
- देश में फिर कोरेाना के बढ़ते मामलों और टीकाकरण की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में 18 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 4 हफ्तों से कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
- देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। इस मूसलाधार बारिश से कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं तो कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार जताए हैं।
- त्रिपुरा (Tripura) में भारत-बांग्लादेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (NLFT) के उग्रवादियों (Millitants) द्वारा घात लगाकर किए गए एक हमले में एक सब इंस्पेक्टर समेत सीमा सुरक्षा बल (BSF) के दो जवान शहीद हो गए हैं।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त के मौके पर देश के ओलंपिक टीमों को विशेष अतिथि के रूप में लाल किले पर आमंत्रित करने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि इनका जोश, जुनून और जज़्बा आज सर्वोच्च स्तर पर है।
अब एक नजर दुनिया की कुछ बड़ी खबरों पर
- ईरान के कट्टरपंथी भावी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा कि वह अमेरिका के लगाए मनमाने प्रतिबंधों को हटाने के लिए कदम उठाएंगे। ऐसा वह इसी हफ्ते सुप्रीम नेता का पद संभालने की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद करेंगे।
- अमेरिका ने कहा है कि भारत के साथ हमारे अटूट संबंध हैं। दोनों देशों के आर्थिक, व्यापारिक और क्षेत्रीय सुरक्षा संबंधी हित और चिंताएं साझा हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने हाल ही में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के भारत दौरे के बाद पत्रकार वार्ता में यह बात कही।