पटना में कोरोना से एक महिला डॉक्टर समेत 3 की मौत, 2018 नए संक्रमित

 पटना में कोरोना से एक महिला डॉक्टर समेत 3 की मौत, 2018 नए संक्रमित

राजधानी पटना में कोरोना से एक महिला डॉक्टर समेत 3 की मौत हो गई है। पटना में बीते दिन रविवार को कोरोना के 2018 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें 91 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ शामिल हैं। पटना में सक्रिय मरीजों की k संख्या बढ़कर कुल 9122 पर पहुंच गई है। संक्रमण दर भी एक दिन में लगभग 3% से बढ़कर 21.94% पर पहुंच गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को कुल 9198 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई थी। PMCH में पिछले दो महीने में किसी कोरोना संक्रमित की पहली मौत है। मृतक SP सिंह मोकामा के हाथीदह के निवासी थे। इसके अलावा पटना AIIMS में फुलवारी निवासी 50 वर्षीय मनोज कुमार सिंह की मौत हुई है। ये एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती थे। वहीं, महिला डॉक्टर प्रमिला गुप्ता की भी मौत हो गई है। वह PMCH के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की पूर्व अध्यक्ष थीं।

आपको बता दें, PMCH में भर्ती मरीजों की संख्या 5 हो गई है। इसके साथ पीएमसीएच के 7 डॉक्टर भी रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं, NMCH में रविवार को 4 डॉक्टर व 13 पैरामेडिकल कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। जबकि महावीर कैंसर संस्थान में 17 डॉक्टर और 30 पारा मेडिकल स्टाफ संक्रमित हैं। पटना AIIMS में 20 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ संक्रमित मिले हैं।

संबंधित खबर -