रांची से पटना लौट रही यात्रियों से भरी AC बस में मिली 3 लाख शराब, पुलिस ने की जब्त
पटना-गया SH-1 पर सोहागी मोड़ पर बीते दिन बुधवार की शाम रांची से पटना लौट रही यात्रियों से भरी एक AC बस से 3 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। पुलिस को सड़क पर खड़े देखकर बस लगाकर मौके से चालक सहित 2 लोग फरार हो गए। लेकिन तीन लोगों को किसी तरह पुलिस ने पकड़ लिया। इस संबंध में उत्पाद विभाग के द्वारा गौरीचक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
SHO लालमुनि दुबे ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार लोगों में एक इंजीनियर है। जिसका नाम मुकेश है। वे जहानाबाद के निवासी है। इसके अलावा गोपालपुर थाना क्षेत्र निवासी श्रवण और हरनौत है। वही बस के खलासी रौशन को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस को सूचना मिली बस से शराब रांची से गया के रास्ते पटना बस स्टैंड पहुंचती है और वहां से नामचीन व्यक्तियों को शराब की डिलेवरी की जाती है।
आपको बता दें सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की विशेष टीम द्वारा गौरीचक पुलिस के सहयोग से बस को सोहागी मोड़ के पास वाहन र्चेंकग लगाकर सड़क अवरुद्ध कर रोका गया, जिसमें 20-30 यात्री भी रांची से पटना आ रहे थे। जब बस की तलाशी ली गई तो डिक्की में तहखाना बनाकर शराब की कीमती 250 बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित घर भेज दिया गया। तीनों गिरफ्तार तस्कर से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि एक इंजीनियर है और वह ओडिशा में एक कंपनी में कार्यरत है।लॉकडाउन लगने के कारण वह बिहार आकर शराब बेचने का कार्य शुरू कर दिया।