आरा में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में 2 युवती समेत 3 युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ
आरा जिले से धर्म परिवर्तन कराने की खबर सामने आ रही है।जहां धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में नगर थाना क्षेत्र लशकरीगंज मोहल्ले के लोगों ने 2 महिला समेत 3 पुरुष को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। ये पांचो नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं और खुद को धर्म प्रचार करने वाले बता रहे हैं। पुलिस पांचों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए आवेदन भी दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है। ये पांचों युवक युक्तियां कन्वर्टेड बताए जा रहे हैं।
आपको बता दें लशकरीगंज मोहल्ले की महिला रुकमणी देवी ने बताया कि मोहल्ले में लड़के-लड़कियां घूम रहे थे। स्थानीय लोगों ने पूछा तो कभी नेपाल तो कभी दार्जिलिंग का निवासी बताने लगे। इस पर लोगों को शक होने लगा। बाद में इन्होंने कुछ किताबें दिखाई और उनकी पंक्तियां पढ़ कर लोगों को समझाने लगे। मोहल्ले की एक युवती सोनम ने बताया कि वे उससे दोस्ती करना चाह रहे थे। लोगों ने ये भी बताया कि पांचो एक धर्म के भगवान पर विश्वास करने के लिए कहा और बताया कि वे सब कुछ अच्छा कर देते हैं।
इसकी जानकारी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को मिल गई। कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और पुलिस को बुला लिया। फिर पांचों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस उन्हें नगर थाने पर ले गई और उनसे पूछताछ कर रही है।नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गई है। मामला काफी संवेदनशील है इसलिए बारीकी से जांच की जा रही है।