PM किसान योजना के तहत 42 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर हुए 3000 करोड़ रूपये, सरकार कर रही वसूली

 PM किसान योजना के तहत 42 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर हुए 3000 करोड़ रूपये, सरकार कर रही वसूली

पीएम-किसान योजना के तहत, केंद्र देश भर के किसानों को हर साल तीन समान किस्तों में आर्थिक सहायता के रूप में 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। लेकिन कई अपात्र किसान इस योजना का फायदा उठा रहे हैं। इसको लेकर सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। पीएम-किसान योजना के तहत 42 लाख से अधिक अपात्र किसानों से 3000 करोड़ रुपये की वसूली की जा रही है। इसकी जानकारी सरकार नेसंसद में दी है।

यह भाई पढ़े: बागमती नदी में उफान, कई गाँव में फिर मंडराने लगा संकट

जानकारी के मुताबिक, बीते दिन मंगलवार को संसद को दिए जवाब में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत पैसा पाने वाले 42.16 लाख अपात्र किसानों से 2,992 करोड़ रुपये वसूल किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीएम-किसान का पैसा पाने वाले ऐसे अपात्र किसानों की अधिकतम संख्या असम में थी. असम में 8.35 लाख अपात्र किसानों ने इसका फायदा लिया है।

आपको बता दें कि नरेंद्र तोमर ने संसद में कहा कि पीएम किसान योजना की सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान यह पाया गया कि इस योजना का लाभ कुछ अपात्र किसानों को भी दिया जा रहा है, जिसमें कुछ आयकर दाता किसान भी शामिल थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस योजना को लेकर कुछ खास उपाय किए गए हैं, जिससे कि इस फंड का गलत इस्तेमाल न किया जा सके।

संबंधित खबर -