नीतीश कैबिनेट में 35 एजेंडों पर लगी मुहर, 58 लाख परिवारों को मिलेगा 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा
विधानसभा सत्र के दौरान राज्य कैबिनेट की बैठक की गई I इस बैठक में बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कुल 35 एजेंडों पर मुहर लगी है I इस बैठक में सबसे बड़ा निर्णय बिहार वासियों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने का है I भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ के तर्ज पर बिहार सरकार अपने संसाधन से पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देगी I इससे करीब 58 लाख परिवारों को फायदा होगा I
मंत्री परिषद में स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से वंचित परिवारों को राज्य सरकार अपने संसाधन से पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देगी I पांच लाख रुपये का यह बीमा कैशलेस होगा I केंद्र की योजना के तर्ज पर इस योजना से चयनित अस्पतालों में मरीज अपना इलाज करा सकेंगे I बिहार में ऐसे करीब 58 लाख वे परिवार हैं जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में आते हैं और जिन्हें योजना के तहत पांच किलो सब्सिडी वाली खाद्य सामग्री के अलावा पांच किलोग्राम मुफ्त अनाज दिया जाता है I
आपको बता दें इस योजना में केंद्र सरकार का कोई अंश नहीं होगा I इस योजना का लाभ आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 से मिलने लगेगा I भारत सरकार के आयुष्मान भारत योजना के तहत बिहार के एक करोड़ 9 लाख लोगों को जोड़ा गया था I राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र में इसे संशोधित करके एक करोड़ 21 लाख परिवार को जोड़ दिया है I अभी वर्तमान में बिहार में एक करोड़ 79 लाख ऐसे परिवार हैं जो राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के दायरे में आते हैं I इसको देखते हुए अभी भी 58 लाख परिवार आयुष्मान भारत योजना से वंचित रह गए थे I