कृषि बिलों को लेकर 36 ब्रिटिश सांसदों ने ब्रिटेन सरकार से करी मांग,भारत सरकार से करें वार्ता

 कृषि बिलों को लेकर 36 ब्रिटिश सांसदों ने ब्रिटेन सरकार से करी मांग,भारत सरकार से करें वार्ता

केंद्र सरकार के बनाए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में देश के कई लोग खुल कर सामने आ रहे हैं| यह आन्दोलन अब विदेश तक पहुँच गया है| दुनियाभर में रह रहे सिख और पंजाबी लोग किसान आन्दोलन से जुड़ते जा रहे हैं| इसी बीच ब्रिटेन के कुछ सांसदों में इस बिल को लेकर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करने की बात कही है| ब्रिटेन के भारतीय मूल और पंजाब से सम्बन्ध रखने वाले 36 सांसदों ने कृषि बिलों को लेकर पीएम मोदी के साथ ये मुद्दा उठाने की बात कही है|

विदेश सचिव डोमिनिक रैब को लिखा पत्र

सांसदों ने विदेश सचिव डोमिनिक रैब को लिखा है कि वो किसान आन्दोलन को लेकर मोदी से चर्चा करें| लेबर सांसद तन्मंजीत सिंह द्वारा समन्वित पत्र में रैब के साथ एक तत्काल बैठक की मांग की गयी है| पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले नेताओं में लेबर, कंज़र्वेटिव और स्कॉटिश नेशनल के पूर्व श्रम नेता जेरेमी कौर्बिन, वीरेन्द्र शर्मा, सीमा मल्होत्रा, वैलेरी वाज़, नादिया व्हितोम,आदी शामिल हैं|



संबंधित खबर -