उत्तरप्रदेश में एक दिन में 38 हजार नए मामले, 223 लोगों की मौत
उत्तरप्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण ने लम्बी छलांग लगाई है. शनिवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटें में 38,055 नए पॉजिटिव मरीज मिले है. आंकड़ों के लिहाज से यह एक बेहद डरावना आंकड़ा है. संक्रमण से हताहतों की बात करें तो कुल 223 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तरप्रदेश में नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे कोरोना वायरस ने सबको अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है. इस क्रम में प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना ने यूपी में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। यूपी में कोरोना के 38055 नए पॉजिटिव मिले हैं। एक दिन में 223 संक्रमितों की मौत हुई है।
इनमें सबसे ज्यादा 42 मौतें सिर्फ लखनऊ में हुई हैं। 24 घंटे में मिलने वाले संक्रमितों की अब तक सबसे बड़ी संख्या है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कई लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है. शनिवार को 23 हजार 231 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक 7 लाख 52 हजार 211 लोग स्वास्थ्य हो चुके हैं। राज्य में अब तक लगभग 10,959 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
कोरोना की जांच के सवाल पर मुख्या सचिव ने कहा कि एक दिन पहले 2,25,960 सैंपल्स की जांच की गई थी। अब तक प्रदेश में 3,95,40,989 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में संक्रमितों के इलाज के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। यूपी में अस्पतालों में ऑक्सीजन भी पहुंचाई जा रही है। यूपी सरकार की पहल पर केन्द्र सरकार यूपी को ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रही है।