46 जिलाधिकारियों ने साथ प्रधानमंत्री की बैठक, कोरोना पर हुई चर्चा
देश में बढ़ते मह्मारी के बीच सरकार लगातार यथास्थिति पर नजर बनाये हुए है और जमीनी स्तर पर हालात बेहतर करने के प्रयासों में जुटी है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार समेत 10 राज्यों के अधिकारियों से सीधी बात की. उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कुल 46 अधिकारियों से कोरोना के उपायों पर मंथन की और विचार विमर्श किया.
मुख्यमंत्रियों से ली थी फोन पर जानकारी
इससे पहले पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी फोन कॉल के माध्यम से राज्य के हालात की जानकारी ली थी. अब वे एक बार फिर ब्यूरोक्रेट्स के जरिये बिहार की स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे और उसके बाद जरूरी कदम उठाये जायेंगे.
इस वार्ता के दौरान जिलाधिकारियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कोरोना का संकट विकराल होता जा रहा है और इस हालात में ग्रामीण इकाइयों और जिलेवार प्रबंधनों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि जब जिला कोरोना से सुरक्षित होगा तो देश कोरोना से सुरक्षित होगा. इसके लिए बेहद गंभीरता से काम करने की जरूरत है.
संक्रमितों की संख्या में Lockdow के बाद आयी कमी
गौरतलब है कि बिहार में लॉकडाउन के बाद नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. इसी के साथ, संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर अब 88.81 प्रतिशत हो गई है. बिहार में पिछले 24 घंटे में 5,920 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं 11,216 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिले के अधिकारियों के साथ मिलकर रणनीति बनाने की तैयारी की है. इस पहल की शुरुआत उन्होंने आज से कर दी.