बिहार में करीब ढाई महीने बाद एक दिन में 488 नये कोरोना संक्रमितों

 बिहार में करीब ढाई महीने बाद एक दिन में  488 नये कोरोना संक्रमितों

बिहार में करीब ढाई महीने बाद एक दिन में सर्वाधिक 488 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इसके पूर्व 2 जनवरी को 463 और 10 जनवरी को 493 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी थी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1907 हो गयी है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार सूबे में 60,262 सैंपल की जांच की गयी जबकि 158 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। वहीं, दो कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत भी हो गयी। 

पटना में सर्वाधिक 183 नये संक्रमित मिले 
विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 183 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। जबकि मुजफ्फरपुर में 11, भागलपुर मे 17, बांका में 11, बेगूसराय में 12, गया में 19 , जहानाबाद में 17, मुंगेर में 12, रोहतास में 11, समस्तीपुर में 56 और वैशाली में 15 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। राज्य के शेष अन्य जिलों में दस से कम कोरोना संक्रमित मिले। 

अबतक 2,66, 015 संक्रमितों की हो चुकी है पहचान 
राज्य में कोरोना संक्रमित अबतक 2,66,015 व्यक्तियों में कोरोना की पहचान की जा चुकी है। इनमें 2,62,529 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 1578 हो गयी है। 

संबंधित खबर -